Mandi: सरकार की नाकामी से बाहरी अपराधियों का अड्डा बन रही देवभूमि : जयराम

Edited By Kuldeep, Updated: 17 May, 2025 07:20 PM

mandi himachal external criminals base

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बाहरी राज्यों से आकर अपराधी यहां बेखौफ होकर गंभीर अपराध को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं।

मंडी (ब्यूरो): पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बाहरी राज्यों से आकर अपराधी यहां बेखौफ होकर गंभीर अपराध को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। राज्य के बाॅर्डर जिला में तो यह स्थिति चिंताजनक है, लेकिन अब राज्य के अंदर देहात में भी खूंखार अपराधी दस्तक दे रहे हैं। यह बहुत चिंता का विषय है कि कई जगह रैकी करके भी अपराधी गए और फिर एक गिरोह के लोग आकर न केवल लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं बल्कि हथियारों की नोक पर डकैती तक कर रहे हैं। ऐसी घटनाओं से जाहिर है कि राज्य की पुलिस अपराध रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है और सरकार के मुखिया की प्राथमिकता शायद अब दिल्ली हाईकमान के पास हर हफ्ते हाजिरी भरने तक ही सीमित रह गई है।

उन्होंने कहा कि ऊना, बिलासपुर, नूरपुर, बद्दी-नालागढ़ और सिरमौर के कई इलाकों में तो पहले ही बहुत बुरा हाल हो चुका है, लेकिन अब कुल्लू-मनाली, मंडी-सुंदरनगर, कांगड़ा, हमीरपुर तक रोज ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। बाहरी राज्यों से अपराधी बेखौफ पहुंच रहे हैं और कई तरह की घटनाओं को अंजाम देकर राज्य की सीमा से बाहर भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में ऐसी घटनाओं के बाद असुरक्षा और अविश्वास का माहौल बना हुआ है। पुलिस की ढीली और लचर कार्यप्रणाली से लोगों में भय और आतंक का माहौल व्याप्त है। उन्होंने कहा कि बहुत से व्यापारी हमसे मिले भी हैं और लोगों ने अपनी व्यथा भी सुनाई है, लेकिन सरकार सोई हुई है। उन्होंने हैरानी जताई कि मंडी जैसे शांत शहर में भी संदिग्ध लोगों की तादाद बढ़ रही है और यहां आम शहरियों को बाहर से आए प्रवासी डरा धमका कर मारपीट करने तक उतारू हो गए। उन्होंने कहा कि पुलिस को तत्काल बाहरी राज्यों से आए लोगों का पंजीकरण करवाना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी चिंता जताई है कि बड़ी संख्या में पर्यटक स्थलों के आसपास भी संदिग्ध लोग घूम रहे हैं और स्थानीय लोगों को इससे दिक्कतें आ रही हैं। सरकार ने पिछले दिनों खुली छूट देकर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को एक तरह से खुला निमंत्रण दे दिया है कि यहां कोई आपको पूछने वाला नहीं है जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होंने कहा कि आए दिन प्रमुख पर्यटन स्थलों में ऐसी गुंडागर्दी और अराजकता फैलाने वालों को देखा गया है जो शांत प्रदेश की संस्कृति के खिलाफ है। सरकार को अपराध नियंत्रण के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने होंगे वरना परिणाम ये होगा कि दूसरे राज्यों की तरह यहां भी अपराधी बड़े-बड़े कांड करके हमारे प्रदेश की संस्कृति को प्रदूषित कर देंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!