Edited By Kuldeep, Updated: 19 Dec, 2022 03:33 PM
मनाली लेह(NH-003) दारचा तक खोल दिया गया है। इसकी जानकारी सोमवार को HIMACHAL PRADESH STATE DISASTER RESPONSE FORCE हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा बचाव दल ने अपने ऑफिशियल पेज पर दी है।
हिमाचल डेस्क : मनाली लेह(NH-003) दारचा तक खोल दिया गया है। इसकी जानकारी सोमवार को HIMACHAL PRADESH STATE DISASTER RESPONSE FORCE हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा बचाव दल ने अपने ऑफिशियल पेज पर दी है।
उन्होंने बताया कि शिंकुला सड़क मार्ग 11.00AM से 4.00PM तक स्थानीय वाहनों के लिए खुला है। पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26)सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। काजा सड़क (NH-505) सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द है।