Edited By Kuldeep, Updated: 07 Dec, 2024 10:00 PM

मनाली से एक निजी होटल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार मनाली के पास एक निजी होटल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया।
मनाली (सोनू शर्मा): मनाली से एक निजी होटल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार मनाली के पास एक निजी होटल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से पूरा होटल जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। होटल में जब आग लगी तो पर्यटक होटल के अंदर थे। पता चलते ही सभी सुरक्षित स्थान पर निकल गए। पर्यटन नगरी मनाली के रंगड़ी में निजी होटल में आग लग गई। आग में पूरा होटल जलकर खाक हो गया। घटना शाम 6 बजे के करीब की है। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। शाम 6 बजे के करीब होटल में आग लगने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग काफी भयंकर रूप ले चुकी थी। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जहां पर संध्या पैलेस के तीन मंजिला ईमारत में आग लगी। संध्या रिजॉर्ट में कुल 46 कमरे हैं जिनमें से 34 कमरों में पर्यटक ठहरे थे तथा पर्यटक व होटल स्टाफ की संख्या 100 से अधिक थी सभी पर्यटकों व होटल के स्टाफ को आग लगने के तुरन्त बाद होटल से सुरक्षित निकाल लिया गया था। आग को पूरी तरह से काबू किया जा चुका है। आग में किसी भी व्यक्ति की जान का नुक्सान नहीं हुआ है न ही किसी व्यक्ति को कोई चोट लगी है । होटल संध्या रिजॉर्ट पूरी तरह जल चुका है मात्र इसका ढांचा बचा है। फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।