Edited By Kuldeep, Updated: 14 Jul, 2025 08:23 PM

उत्तर प्रदेश के 19 वर्षीय युवक ने मनाली से 5 किलोमीटर दूर नेहरू कुंड पर नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने घटना से एक किलोमीटर दूर शव बरामद कर लिया है।
मनाली (सोनू): उत्तर प्रदेश के 19 वर्षीय युवक ने मनाली से 5 किलोमीटर दूर नेहरू कुंड पर नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने घटना से एक किलोमीटर दूर शव बरामद कर लिया है। शव की पहचान नीरज कुमार 19 वर्ष पुत्र किरपा राम आरओ गांव परसिया डाकघर चंदन तहसील पलियाकलां जिला लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है। मृतक नीरज के भाई आशीष ने रविवार को पुलिस को सूचना दी कि उसके 19 वर्षीय भाई ने नेहरू कुंड पुल से छलांग लगा दी है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया, लेकिन रविवार को उसका कोई पता नहीं लग पाया और सोमवार को पुलिस ने शव की तलाश कर ली। शव खतरनाक जगह फंसा होने के कारण उसे निकालना बहुत ही जोखिम भरा था। पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से शव को ब्यास नदी से बाहर निकाला। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।