विधानसभा : सदन में आपदा पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष-विपक्ष में तीखी नोक-झोंक

Edited By Vijay, Updated: 19 Sep, 2023 09:33 PM

little fight between ruling party and opposition during discussion on disaster

राज्य में आई आपदा को लेकर हिमाचल विधानसभा में नियम 102 के तहत लाए गए संकल्प पर जारी चर्चा के दूसरे दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी नोक-झोंक देखने को मिली। इस दौरान दोनों ही पक्षों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर कटाक्ष कर खूब हो-हल्ला किया।

शिमला (राक्टा): राज्य में आई आपदा को लेकर हिमाचल विधानसभा में नियम 102 के तहत लाए गए संकल्प पर जारी चर्चा के दूसरे दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी नोक-झोंक देखने को मिली। इस दौरान दोनों ही पक्षों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर कटाक्ष कर खूब हो-हल्ला किया। सदन में भोजनावकाश के बाद उस समय माहौल कुछ समय के लिए गर्मा गया, जब मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड में आई आपदा के दौरान पूर्व मनमोहन सरकार ने बड़ा दिल दिखाते हुए आॢथक सहायता की थी, जबकि केंद्र सरकार ने हिमाचल की अभी तक कोई मदद नहीं की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जब त्रासदी हुई थी तो उस दौरान पूर्व यूपीएसरकार ने 4334 करोड़ रुपए की राहत राशि प्रदान की थी, जबकि नुक्सान 9000 करोड़ रुपए का हुआ था। उन्होंने कहा कि 16 मई, 2013 को त्रासदी हुई और उसके अगले दिन ही 17 मई को 1000 करोड़ रुपए जारी कर दिए। 

विपक्ष ने आंकड़ों को करार दिया तथ्यहीन, सदन का माहौल गर्माया 
विधायक विपिन सिंह परमार ने इन आंकड़ों को तथ्यहीन बताया। इस बीच सदन में दोनों तरफ नारेबाजी शुरू हो गई। ऐसे में जब सदन का माहौल गर्माने लगा तो विधानसभा अध्यक्ष को हस्तक्षेप करना पड़ा और सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कुछ आरोपों-प्रत्यारोपों को सदन की कार्यवाही से बाहर भी किया। इससे पूर्व सुंदर सिंह ठाकुर ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने ग्राऊंड जीरो पर जाकर काम किया है। कुल्लू में जब त्रासदी आई तो पूरी सरकार वहां पर डट गई। सीएम दिन-रात राहत कार्यों में जुटे रहे और जनता ने सब कुछ स्वयं देखा है। ऐसे में सरकार को भाजपा के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आपदा में किया गया सराहनीय कार्य विपक्ष को हजम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार हिमाचल के साथ अन्याय कर रही है। 

अग्निहोत्री-जयराम में देखने को मिली तकरार
इस दौरान सदन में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बीच भी तकरार देखने को मिली। इसी बीच सदन में मुख्यमंत्री भी पहुंच गए थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह बात सही है कि आपदा को लेकर केंद्र से मदद नहीं मिल रही है।

लोकतंत्र का गला घोंटा : जगत सिंह नेगी
विपक्ष की तरफ से हंगामा किए जाने पर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि विपक्ष लोकतंत्र का गला घोंट रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सरकार के समय में भी विधायकों को बोलने नहीं दिया जाता था और अभी भी विपक्ष में रहते हुए भाजपा विधायक ऐसा ही करने की कोशिश हो कर रहे हैं। 

झूठ का सहारा लिया जा रहा :  जयराम 
विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है। उन्होंने कहा कि जो आंकड़े पेश किए जा रहे हैं, उनकी विश्वसनीयता नहीं है। उन्होंने कहा कि बीते दिन भी सदन में विपक्ष को ठग कहा गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में आई है और अब सरकार चलाने के लिए भी झूठ बोला जा रहा है, ऐसे में ये महाठग हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!