Edited By Vijay, Updated: 28 Aug, 2023 12:08 AM

डाडासीबा पुलिस चौकी के अंतर्गत गांव नंगल चौक की खड्ड में पुलिस ने देर शनिवार शाम को नाके के दौरान एक ट्रक से देसी शराब की 25 पेटियां बरामद की हैं।
डाडासीबा (सुनील): डाडासीबा पुलिस चौकी के अंतर्गत गांव नंगल चौक की खड्ड में पुलिस ने देर शनिवार शाम को नाके के दौरान एक ट्रक से देसी शराब की 25 पेटियां बरामद की हैं। जानकारी के मुताबिक डाडासीबा पुलिस के प्रभारी किशोर चंद ने शनिवार शाम को एक ट्रक को जब जांच के लिए रोका तो ट्रक ड्राइवर वाहन को वहां पर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से 25 पेटियां देसी मार्का संतरा शराब बरामद की गई। बहरहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक अभी भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक मालिक का पता लगा लिया है। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस जल्द ही मामले को सुलझा लेगी। एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here