Edited By Jyoti M, Updated: 31 Jul, 2025 12:42 PM

लद्दाख के दुर्गम और बर्फीले क्षेत्र में एक दुखद घटना में, भारतीय सेना के दो बहादुर जवान शहीद हो गए। यह हादसा तब हुआ जब सेना का एक वाहन सड़क पर जा रहा था और अचानक ऊपर से भारी चट्टानें गिर गईं। इस घटना में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के दो सपूतों ने...
हिमाचल डेस्क। लद्दाख के दुर्गम और बर्फीले क्षेत्र में एक दुखद घटना में, भारतीय सेना के दो बहादुर जवान शहीद हो गए। यह हादसा तब हुआ जब सेना का एक वाहन सड़क पर जा रहा था और अचानक ऊपर से भारी चट्टानें गिर गईं। इस घटना में दो सपूतों ने अपनी जान गंवा दी और दो सैन्य अधिकारी समेत अन्य लोग घायल भी हुए हैं। शहीदों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया और लांस दफादार दलजीत सिंह के रूप में हुई है।
इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। दोनों ही अधिकारी अपने-अपने गांवों में बेहद सम्मानित और लोकप्रिय थे। उन्होंने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। सेना और स्थानीय प्रशासन ने शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उनके पार्थिव शरीरों को जल्द ही उनके पैतृक गांवों में लाया जाएगा, जहां उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।