Chamba: स्वास्थ्य विभाग का बड़ा एक्शन, एक मेडिकल स्टोर का लाइसैंस सस्पैंड, 18 को शाे काॅज नोटिस जारी

Edited By Vijay, Updated: 13 Jan, 2026 01:04 PM

license of medical store suspended show cause notices issued to 18 others

चम्बा जिले में नशीली और आदत बनाने वाली दवाओं के अवैध व्यापार और रिकॉर्ड में अनियमितता बरतने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों पर स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा शिकंजा कसा है।

चम्बा (काकू चौहान): चम्बा जिले में नशीली और आदत बनाने वाली दवाओं के अवैध व्यापार और रिकॉर्ड में अनियमितता बरतने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों पर स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा शिकंजा कसा है। विभाग की इस कार्रवाई से दवा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। ड्रग्स लाइसैंस अथॉरिटी कम असिस्टैंट ड्रग्स कंट्रोलर धर्मशाला के आदेश पर डल्हौजी स्थित एक मेडिकल स्टोर का लाइसैंस निलंबित कर दिया गया है, जबकि जिले के 18 अन्य मेडिकल स्टोर्स को लाइसैंस रद्द करने की चेतावनी दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा डल्हौजी स्थित एक मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान वहां एनडीपीएस और आदत बनाने वाली दवाओं के रिकॉर्ड में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। इसे नियमों का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए विभाग ने स्टोर का दवा लाइसैंस 24 जनवरी, 2026 तक के लिए निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही, उक्त विक्रेता को भविष्य में नारकोटिक और साइकोट्रॉपिक दवाओं के भंडारण और बिक्री के लिए तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

विभाग ने जिले के 18 अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि पिछले दो वर्षों के निरीक्षण के दौरान इनका रिकॉर्ड संतोषजनक नहीं पाया गया। विभाग ने इनसे 10 दिनों के भीतर जवाब मांगा है कि क्यों न उनके लाइसैंस रद्द कर दिए जाएं। यदि समय सीमा के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उनके लाइसैंस निरस्त कर दिए जाएंगे।

जांच में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि जिन 18 मेडिकल स्टोर्स को नोटिस जारी किया गया है, उनमें से 11 के खिलाफ पहले ही ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 के तहत मामले दर्ज हैं। इसके बावजूद इन संचालकों ने रिकॉर्ड सुधारने में लापरवाही बरती, जिसके चलते अब विभाग सख्त मूड में है।

ड्रग इंस्पैक्टर लवली ठाकुर ने बताया कि नशीली और आदत बनाने वाली दवाओं का अवैध, अनियमित या लापरवाह संचालन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले भर में निरीक्षण अभियान जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीएमओ चम्बा डॉ. जालम भारद्वाज ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सभी को रिकॉर्ड दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग का अभियान लगातार जारी रहेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!