Edited By prashant sharma, Updated: 22 Sep, 2020 03:05 PM

प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल के बाद अब उनके बड़े भाई भी कोरोना पॉजीटिव आए हैं। इसके अलावा मंगलवार सुबह मंडी जिला में 10 नए मामले कोरोना के सामने आए हैं।
मंडी (रजनीश) : प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल के बाद अब उनके बड़े भाई भी कोरोना पॉजीटिव आए हैं। इसके अलावा मंगलवार सुबह मंडी जिला में 10 नए मामले कोरोना के सामने आए हैं। इसमें 3 डॉक्टर सिविल अस्पताल सुंदरनगर के हैं। इन 10 मामलों में 8 मामले सुंदरनगर से ही संबंधित है। एक ममला नौण और एक बिलासपुर के बरमाण से संबंधित व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। नए 10 मामलों में 1 महिला शामिल है। बताया जा रहा है कि सुंदरनगर के विधायक का भाई उनके संपर्क में नहीं आए थे। वह पहले ही क्वारंटाइन हो गए थे जब बीबीएमबी के अस्पताल में डॉक्टर पॉजीटिव आए थे। इसके बाद इन्हें अपने आपको घर पर ही आइसोलेट कर लिया था। सीएमओ मंडी देवेंद्र शर्मा ने मंगलवार सुबह 10 नए मामले पॉजीटिव आने की पुष्टि की है।