Edited By prashant sharma, Updated: 12 Dec, 2021 01:03 PM

पतलीकूहल थाना के अंतर्गत शनिवार देर शाम को सूचना प्राप्त हुई की नगर के समीप नशाला गांव से थोड़ा पीछे बड़ा मोड़ के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पतलीकूहल पुलिस टीम सूचना प्राप्त होने पर मौके के लिए रवाना हो गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर पाया
नग्गर (सुरेश आचार्य) : पतलीकूहल थाना के अंतर्गत शनिवार देर शाम को सूचना प्राप्त हुई की नगर के समीप नशाला गांव से थोड़ा पीछे बड़ा मोड़ के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पतलीकूहल पुलिस टीम सूचना प्राप्त होने पर मौके के लिए रवाना हो गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर पाया कि बोलेरो जीप एचपी 34 डी 9278 सड़क से तकरीबन 100 मीटर नीचे जंगल में पलटी हुई है। जीत सिंह उपरोक्त गाडी के अन्दर ही जख्मी हालत में पड़ा था जिसे पुलिस टीम व अन्य स्थानीय लोगों की सहायता से गाड़ी से निकाल कर कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की पहचान जीत सिंह पुत्र अनी पाल सिंह निवासी नेपाल उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। कुल्लू पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आईपीसी की धारा 279 और 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन जारी है।