Edited By Kuldeep, Updated: 23 Mar, 2025 04:28 PM

जोगिंद्रनगर की लांगणा पंचायत के प्रैण गांव के अतुल ठाकुर संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा पास कर लैफ्टिनैंट बने हैं।
लांगणा (राजमल): जोगिंद्रनगर की लांगणा पंचायत के प्रैण गांव के अतुल ठाकुर संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा पास कर लैफ्टिनैंट बने हैं। अतुल ठाकुर, जिन्हें प्यार से "गोलू" के नाम से जाना जाता है, की इस उपलब्धि से परिजनों में खुशी का माहौल है। अतुल के पिता लाल सिंह मंडी में पंचायत ऑडीटर के पद पर कार्यरत हैं।