Edited By Vijay, Updated: 25 Jun, 2023 06:57 PM

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल मार्ग पर भूस्खलन के चलते रविवार को भी कालका से शिमला और शिमला से कालका जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। रेलवे ट्रैक को बहाल करने का कार्य चला हुआ है।
शिमला/परवाणू (अभिषेक/विकास): विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल मार्ग पर भूस्खलन के चलते रविवार को भी कालका से शिमला और शिमला से कालका जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। रेलवे ट्रैक को बहाल करने का कार्य चला हुआ है। बता दें कि शनिवार को कालका-शिमला रेल मार्ग पर भूस्खलन के चलते सभी ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया था। देर शाम तक ट्रैक क्लीयर करने के बाद रविवार सुबह कालका रेलवे स्टेशन से सुबह के समय साढ़े 3 बजे चलने वाली पैसेंजर टॉय ट्रेन को शिमला के लिए रवाना की गई लेकिन जतोग और तारा देवी स्टेशन के बीच भूस्खलन के चलते उक्त ट्रेन भी आधे घंटे से ज्यादा देर तक रास्ते में खड़ी रही। इस कारण सैलानियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इसके बाद ट्रैक को क्लीयर कर ट्रेन को शिमला के लिए रवाना किया गया। रविवार को भी ट्रैक पर जगह-जगह भूस्खलन जारी रहा, जिसके चलते इस ट्रेन के बाद की सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।
रविवार को भूस्खलन के चलते कालका-शिमला के लिए प्रस्थान करने वाली रेल मोटर कार संख्या 72551, कालका-शिमला शिवालिक संख्या 52451, कालका-शिमला मेल संख्या 52453, कालका-शिमला ट्रेन संख्या 52459, कालका-शिमला ट्रेन संख्या 52455 और कालका-शिमला ट्रेन संख्या 04505 को रद्द कर दिया गया। रेलवे स्टेशन कालका के उप स्टेशन अधीक्षक कैलाश मीणा ने बताया कि भूस्खलन के चलते कालका से शिमला जाने वाली और शिमला से कालका आने वाली सभी ट्रेनें रविवार को भी रद्द कर दी गई हैं। वहीं जिन लोगों की बुकिंग हुई है, उनमें से ऑनलाइन बुकिंग वालों का ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग वालों का ऑफलाइन रिटर्न आ जाएगा। ट्रैक को क्लीयर करने का काम लगा हुआ है।
मार्ग अवरुद्ध होने के कारण नहीं हुआ पैनोरमिक विस्टाडोम कोच का ट्रायल
शिमला-कालका रेलमार्ग पर पैनोरमिक विस्टाडोम कोच की ट्रायल प्रक्रिया पर भी ब्रेक लग गई है। भारी बारिश के कारण शिमला-कालका रेलमार्ग अवरुद्ध होने के कारण पैनोरमिक विस्टाडोम कोच का ट्रायल भी 2 दिनों से नहीं हो पाया है। ट्रायल के दौरान निरीक्षण टीम शिमला-कालका के बीच ट्रायल कर रही है और टीम व पैनोरमिक विस्टाडोम कोच कालका में हैं। सोमवार को मार्ग खुलने पर इन कोच के वापस शिमला आने की उम्मीद है। यदि मार्ग खुलता है तो फिर निरीक्षण टीम फिर से निरीक्षण शुरू करेगी। ट्रायल के अगले चरण में कोच में 6.350 टन वजन रखकर ट्रायल किया जाएगा। अब तक का ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here