Edited By Kuldeep, Updated: 29 Nov, 2024 09:26 PM
सरकार द्वारा प्रस्तावित कुनिहार नगर पंचायत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तीनों ग्राम पंचायतों के लोग नगर पंचायत के विरोध में उतर आए हैं।
कुनिहार (नेगी): सरकार द्वारा प्रस्तावित कुनिहार नगर पंचायत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तीनों ग्राम पंचायतों के लोग नगर पंचायत के विरोध में उतर आए हैं। शनिवार को विरोध स्वरूप व्यापारियों ने भी दोपहर बाद बाजार बंद कर सरकार को चेताने का प्रयास किया।
उधर, विरोध स्वरूप प्राचीन शिव मंदिर तालाब कुनिहार से क्षेत्र वासियों ने रियासत कार्निवाल कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी व अर्की के विधायक संजय अवस्थी के काफिले को काले झंडे दिखाए व गो बैक के नारे लगाए।
इसके बाद तालाब स्टेडियम से कुछ ही दूरी पर अर्की के विधायक के पुतले का भी शंख ध्वनि के साथ दहन किया। इस अवसर पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने भी जनसमूह को कार्यक्रम स्थल से दूर रखने के लिए काफी प्रयास किए। क्षेत्र वासियों ने कहा कि यदि सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो वे उच्च न्यायालय जाने के लिए तैयार हैं।