Edited By Kuldeep, Updated: 30 Aug, 2024 04:40 PM
पर्यटन नगरी मनाली में तेलंगाना के एक व्यक्ति के खिलाफ सिम कार्ड चुराकर 5,71,791 रुपए का लोन लेने पर मामला दर्ज किया गया। इस राशि की आरोपी ने खाते से निकासी भी कर ली।
कुल्लू (शम्भू): पर्यटन नगरी मनाली में तेलंगाना के एक व्यक्ति के खिलाफ सिम कार्ड चुराकर 5,71,791 रुपए का लोन लेने पर मामला दर्ज किया गया। इस राशि की आरोपी ने खाते से निकासी भी कर ली। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अभिषेक कुमार और वृक्ष पंडितपुरा ने शिकायत की है कि एक व्यक्ति ने उनके सिम कार्ड चुराकर लोन ले लिए। लोन की कुल राशि 5,71,791 है। आरोपी ने खाते से यह पैसे भी निकाल लिए हैं। यह लोग मनाली में काम करते हैं।
आरोपी ने इनके सिम कार्ड धोखे से चुरा लिए और फिर इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी की पहचान रोहित कुमार मलकागिरी पुत्र मलकागिरी बाबू निवासी 4-3-170/1 प्लाट नंबर 17 सेठनमपुरम कालोनी हयात नगर तेलंगाना के रूप में हुई है। आरोपी ने कुल 4 लोन लिए हैं। पुलिस ने इन खातों को खंगाल कर इन्हें फ्रीज करवाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी केडी शर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।