Edited By Kuldeep, Updated: 06 Jul, 2025 04:16 PM

आज के दौर में जहां चंद पैसों के लिए कुछ लोगों का ईमान डोल जाता है, वही रमेश ठाकुर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। बता दें लगघाटी के दड़का निवासी ललित कुमार ने डिपो के आसपास शुक्रवार को 46 हजार रुपए गाड़ी से सड़क में गिर गए थे।
कुल्लू (दिलीप): आज के दौर में जहां चंद पैसों के लिए कुछ लोगों का ईमान डोल जाता है, वही रमेश ठाकुर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। बता दें लगघाटी के दड़का निवासी ललित कुमार ने डिपो के आसपास शुक्रवार को 46 हजार रुपए गाड़ी से सड़क में गिर गए थे। ललित कुमार को तब पता चला जब कुल्लू पहुंचे तो देखा कि पैसे नहीं है, उसके तुरन्त बाद उन्होंने पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई तो वही सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को सूचित किया गया।
रमेश ठाकुर अपने कार्य के लिए लगघाटी की ओर जा रहे थे अचानक उन्हें सड़क पर 100, 200, 500 के नोट सड़क बिखरे हुए दिखे तो उन्होंने गाड़ी रोक कर सड़क पर पड़े हुए पैसे को इकट्ठा कर लिए और अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े। उन्होंने कहा कि कार्य करने के बाद वापस लौटे और ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ललित कुमार को पैसे 46 हजार लौटा दिए, इस मौके पर उनके पिता सुंदर सिंह भी मौजूद रहे।