Edited By Kuldeep, Updated: 12 Jun, 2023 07:50 PM

क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन मरीज चौथी मंजिल की खिड़की से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
कुल्लू (शम्भू): क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन मरीज चौथी मंजिल की खिड़की से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि यह व्यक्ति काफी दिनों से अस्पताल में उपचाराधीन था तथा गत रात करीब अढ़ाई बजे यह खिड़की के पास था कि इसे अचानक चक्कर आया और यह खिड़की से नीचे गिर गया। इससे उसे सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान अन्य मरीजों व तीमारदारों ने उसे देखा। रात को घटना के बाद चिकित्सकों ने जब उसके स्वास्थ्य की जांच की तो उसकी धड़कनें चल रही थीं लेकिन सोमवार सुबह 7 बजे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान टीकम (43) पुत्र कोइलू निवासी परछाड़ कुल्लू के रूप में हुई है। एस.पी. साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि की है।