Edited By Kuldeep, Updated: 27 Nov, 2023 10:49 PM

भुंतर की टीम ने सिऊंड मणिकरण रोड पर ठाकुर ढाबा के समीप यातायात चेकिंग/ नाकाबंदी ड्यूटी के दौरान दयानंद (35) पुत्र जीत राम गांव पीणी (बनासा) डाकघर कसलादी तहसील भुंतर के कब्जे से 1 किलो 360 ग्राम चरस बरामद की है।
कुल्लू (संजीव जैन) भुंतर की टीम ने सिऊंड मणिकरण रोड पर ठाकुर ढाबा के समीप यातायात चेकिंग/ नाकाबंदी ड्यूटी के दौरान दयानंद (35) पुत्र जीत राम गांव पीणी (बनासा) डाकघर कसलादी तहसील भुंतर के कब्जे से 1 किलो 360 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी अन्वेषण जारी है। वही कुल्लू एसपी साक्षी वर्मा ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति बक्सा नहीं जाएगा।