कोविड सेंटर को किया जाए शिफ्ट, कोरोना के मामला सामने आने के बाद उठी मांग

Edited By prashant sharma, Updated: 21 May, 2020 06:08 PM

kovid center should be shifted demand arises after corona case comes to light

ग्रीन जोन कुल्लू में कोरोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आते ही जहां लोग दहशत में है तो वहीं अब लोगों ने ढालपुर से आयुर्वेदिक अस्पताल में बने कोविड सेंटर को वहां से स्थानांतरित करने की मांग रखी है।

कुल्लु (मनमिंदर अरोरा) : ग्रीन जोन कुल्लू में कोरोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आते ही जहां लोग दहशत में है तो वहीं अब लोगों ने ढालपुर से आयुर्वेदिक अस्पताल में बने कोविड सेंटर को वहां से स्थानांतरित करने की मांग रखी है। इस कोविड-19 सेंटर को कहीं बाहर सुरक्षित शिफ्ट करने की मांग को लेकर व्यापारियों ने एक मांग पत्र भी जिला प्रशासन को सौंपा है। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर से आयुर्वेदिक अस्पताल को जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 सेंटर बनाया गया है। वही कोरोना पॉजिटिव युवक को भी इसी सेंटर में रखा गया है, जिसके चलते आसपास के घरों व दुकानों में लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सेंटर के साथ लगते ही रास्तों से लोग अस्पताल प्रशासन के कार्यालय सहित अन्य जगहों की और रवाना होते हैं ऐसे में शहर के बीचों बीच कोविड सेंटर को बनाना ठीक नहीं है। 

इससे लोगों में डर फैला हुआ है और कोविड के मरीजों को यहां रखना भी खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में जिला प्रशासन जल्द से जल्द इस को किसी दूसरी जगह पर स्थानांतरित करें ताकि लोगों में भी डर कम हो सके। स्थानीय व्यापारी संजय शर्मा का कहना है कि शहर के बीचो बीच कोविड सेंटर बनाया गया है और सेंटर के साथ लगते रास्तों से रोज लोग गुजरते हैं ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस सेंटर को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। गौर रहे कि ग्रीन जोन में शुमार कुल्लू में भी कोरोना का मामला सामने आते ही लोगो में डर फैल गया है वही अफवाहों को लेकर भी बाजार गर्म है। जिसके चलते अब व्यापारी व आमजन भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!