Edited By prashant sharma, Updated: 09 Nov, 2020 03:25 PM

बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने शिमला में सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और सरकार पर जनता विरोधी निर्णय लेने के आरोप लगाए।
शिमला (योगराज) : बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने शिमला में सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और सरकार पर जनता विरोधी निर्णय लेने के आरोप लगाए। महिला कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से लेकर डीसी ऑफिस तक रैली निकाली और गले में प्याज व आलू की मालाएं डालकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। महिला कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही मोदी सरकार के जनविरोधी निर्णयों को जनता से धोखा करार दिया।
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि देश में महंगाई आसमान छू रही है। रोजमर्रा की जरूरी चीजें दिन प्रतिदिन महंगी होती जा रही हैं। आलू, प्याज़, दालें, तेल से लेकर सभी जरूरी वस्तुओं कर दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गए है। इतिहास में पहली बार मोदी सरकार की गलत नीतियों से आलू 50 रुपए किलो से ज्यादा कीमत पर बिक रहा है। सरकार महंगाई पर काबू पाने में असफल सिद्ध हो रही है। यह डबल इंजन की नहीं बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार है। जनता को इसके खिलाफ अब घरों से बाहर निकलना होगा ताकि भाजपा सरकार के जनविरोधी निर्णय के खिलाफ आवाज बुलंद की जा सके।