KNH में बच्चा बदलने का मामला: हाईकोर्ट में SP शिमला ने दायर की पाक्षिक स्टेटस रिपोर्ट

Edited By Updated: 17 Nov, 2016 09:41 AM

knh baby changing case high court sp shimla fortnightly status report

कमला नेहरू अस्पताल में बच्चा बदलने के मामले में एस.पी. शिमला ने हाईकोर्ट में अपनी पाक्षिक स्टेटस रिपोर्ट दायर कर दी।

शिमला: कमला नेहरू अस्पताल में बच्चा बदलने के मामले में एस.पी. शिमला ने हाईकोर्ट में अपनी पाक्षिक स्टेटस रिपोर्ट दायर कर दी। जांच रिपोर्ट में एस.पी. शिमला डी.डब्ल्यू. नेगी ने बताया कि बच्चा बदलने के पश्चात जांच टीम ने कमला नेहरू अस्पताल के लेबर रूम का दौरा किया, परंतु प्रसूति विभाग के विभागाध्यक्ष के छुट्टी पर होने के कारण उन्हें जांच में शामिल नहीं किया गया। 


रिपोर्ट में बताया गया है कि रैजीडैंट डाक्टर एसोसिएशन जांच को प्रभावित करने के लिए विभिन्न हथकंडे अपना रही है, परंतु पुलिस पूरे मामले की जांच पेशेवर तरीके से कर रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जांच अधिकारी ने एक दाई रूप देवी व स्टाफ  नर्स पुष्पा देवी को गिरफ्तार भी किया था, जिनकी ड्यूटी 26 व 27 मई को लेबर रूम में लगाई गई थी। ज्ञात रहे कि प्रदेश हाईकोर्ट ने पुलिस अधीक्षक को इस मामले की पाक्षिक रिपोर्ट कोर्ट में दायर करने के आदेश जारी किए थे।


ये आदेश मुख्य न्यायाधीश मंसूर अहमद मीर व न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ ने शीतल द्वारा दायर याचिका को निपटाते हुए दिए थे। रिपोर्ट पुलिस ने कमला नेहरू अस्पताल के लेबर रूम में अंदर व बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की बीते 26 मई को शाम 5 बजे से 27 मई शाम 8 बजे तक की फुटेज देने को भी कहा गया है। कुछ मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी मोबाइल कम्पनियों से मांगी गई हैं। यह जानकारी अभी आनी शेष है। उल्लेखनीय है कि गत 26 अक्तूबर को हाईकोर्ट के दखल के पश्चात दोनों बच्चों को उनके असली माता-पिता को सौंप दिया गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!