Edited By Jyoti M, Updated: 21 May, 2025 05:38 PM

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले के मूल निवासी और वर्तमान में कुल्लू शिक्षा विभाग में कार्यरत किशनलाल राणा ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। ताइपे, ताइवान में आयोजित वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में उन्होंने ट्रिपल...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले के मूल निवासी और वर्तमान में कुल्लू शिक्षा विभाग में कार्यरत किशनलाल राणा ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। ताइपे, ताइवान में आयोजित वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में उन्होंने ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मैडल अपने नाम किया है।
किशनलाल राणा ने बताया कि यह उपलब्धि हासिल करना उनके लिए आसान नहीं था। प्रतियोगिता से ठीक पहले, पिछले तीन दिनों तक उनकी तबीयत खराब थी, जिसके कारण उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद, उन्होंने अपनी दृढ़ता और लगन से इन बाधाओं को पार किया।
वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स एक विशाल आयोजन था, जिसमें 109 देशों के लगभग 25,000 एथलीट्स ने हिस्सा लिया। ऐसे कड़े मुकाबले में किशनलाल राणा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनकी इस जीत ने न केवल उनके गृह जिले लाहौल स्पीति, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश और देश को गर्व महसूस कराया है। यह उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और खेल भावना का परिणाम है।