कसौली में इस दिन शुरू होगा 8वां खुशवंत सिंह लिटफैस्ट, सिने जगत की मशहूर हस्तियां करेंगी शिरकत

Edited By Vijay, Updated: 06 Oct, 2019 09:57 PM

khushwant singh litfest in kasauli

8वां खुशवंत सिंह लिटरेरी फैस्टीवल 11 से 13 अक्तूबर तक कसौली क्लब में आयोजित किया जाएगा। इस बार इस फैस्टीवल की थीम सेंट्स एंड सिनर्स (संत व पापी) रखी गई है।

सोलन: 8वां खुशवंत सिंह लिटरेरी फैस्टीवल 11 से 13 अक्तूबर तक कसौली क्लब में आयोजित किया जाएगा। इस बार इस फैस्टीवल की थीम सेंट्स एंड सिनर्स (संत व पापी) रखी गई है। यह फैस्टीवल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, गुरु नानक के 550वें प्रकाशोत्सव, कैफी आजमी की शताब्दी, जलियांवाला बाग हत्याकांड की शताब्दी और कारगिल युद्ध की 20वीं बरसी को समर्पित है और इस दौरान इन पर जाने-माने लेखकों व विचारकों के बीच चर्चा भी होगी।

कसौली को दूसरा घर मानते थे खुशवंत सिंह

बता दें कि बेबाक लेखनी के मालिक व पत्रकार खुशवंत सिंह के जीवित रहते ही वर्ष 2012 में उनके बेटे राहुल सिंह ने लिटफैस्ट की शुरूआत की थी। कसौली को वह दूसरा घर मानते थे और ट्रेन टू पाकिस्तान जैसी कई किताबें उन्होंने यहां लिखी थीं। यही कारण था कि कसौली को ही लिटफैस्ट के लिए चुना गया। लिटफैस्ट की शुरूआत 11 अक्तूबर को सुबह साढ़े 9 बजे नानक नाम जहाज भक्ति ज्ञान से होगी। यह प्रस्तुति सोल्स डाईट द्वारा दी जाएगी। इसी दिन शाम 8 बजे शमशाद बेगम की याद में वाइब्रेशन ग्रुप द्वारा साइयां दिल में आना रे की प्रस्तुति दी जाएगी। 12 अक्तूबर को सुबह साढ़े 9 बजे सोल्स डाईट द्वारा मैंदा इश्क वी तू की सूफी प्रस्तुति दी जाएगी। इसी दिन सांस्कृतिक संध्या में ध्रुव केंट एंड बैंड द्वारा लाइव प्रस्तुति दी जाएगी। लिटफैस्ट के अंतिम दिन की शुरूआत सूफी कव्वाल व नर्तक करेंगे। दोपहर बाद करीब सवा 2 बजे फैस्ट संपन्न हो जाएगा और देश-विदेश से आने वाले मेहमान विदा लेंगे।

ये हस्तियां लेंगी लिट्फैस्ट में हिस्सा

लिटफैस्ट के आयोजक खुशवंत सिंह के बेटे राहुल सिंह ने बताया कि इस वर्ष 11 से 13 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले इस लिटफैस्ट में अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, बीएन गोस्वामी, मनीषा कोइराला, गुलशन ग्रोवर, जिलेस टिल्लॉटसन, शबाना आजमी, सागरिका घोष, शांतनु राय चौधरी, नवतेज सरना, रमिन जहांबेगलू, कर्नल सतीश त्यागी, अशोक अलैग्जैंडर, सादिया देहलवी, अनुराग त्रिपाठी, रचना बिष्ट रावत, विष्णु सोम, स्वपना लिड्डल, रश्मि सक्सेना, प्रियंका पाठक नरैन, लै. जनरल डीएस हुड्डा, मिन्नी वैद्य, नयनथारा सहगल, तिलक देवाशर, अमरदीप सिंह, उशीनर मजूमदार, गनेश शैली, राधा कुमार, तवलीन सिंह, बाची काकडिय़ा, बिंदू पुरी, पूजा पोददार मरवाह, सत्या सरन, विवेक काट्जू, उदय भास्कर, डॉ. किरण चड्ढा, जावेद अख्तर, सैफ मोहम्मद, नवीन बी चावला, नवदीप सूरी, सोनम वांगचुक, सुदीप सेन, स्वाति चोपड़ा और जनरल अता हुसैन जैसी कई अन्य हस्तियां शामिल होंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

41/4

5.4

Kolkata Knight Riders are 41 for 4 with 14.2 overs left

RR 7.59
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!