Edited By Kuldeep, Updated: 07 Nov, 2022 07:01 PM

नूरपुर थाना के अंतर्गत जिंदगी से तंग आ चुके एक 22 वर्षीय युवक ने तनाव के चलते दो बार पहले आत्महत्या का प्रयास किया और बच गया।
कांगड़ा (कालड़ा): नूरपुर थाना के अंतर्गत जिंदगी से तंग आ चुके एक 22 वर्षीय युवक ने तनाव के चलते दो बार पहले आत्महत्या का प्रयास किया और बच गया। अब कुछ दिन पहले फि र से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसे डा. राजेन्द्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा रैफ र किया गया था जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पहली बार उसने किसी गलत दवाई का सेवन किया, जबकि दूसरी बार उसने तेजाब पी ली, जिसके कारण उसकी फू ड पाइप खराब होने से डाक्टरों ने पी.जी.आई. में बाहर से पाइप लगा दी जिसके बाद वह तनाव में रहने लगा था। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाया है।