Edited By Rahul Singh, Updated: 25 Aug, 2024 01:58 PM
ढांगू से चक्की वाया वर्ल्ड पीस टेंपल सड़क शुक्रवार शाम को चक्की दरिया में आए पानी के तेज बहाव से धंस गई है। बता दें कि सड़क का लगभग 100 मीटर हिस्सा चक्की खड्ड में आए पानी के तेज बहाव से धंस गया है।
कांगड़ा। ढांगू से चक्की वाया वर्ल्ड पीस टेंपल सड़क शुक्रवार शाम को चक्की दरिया में आए पानी के तेज बहाव से धंस गई है। बता दें कि सड़क का लगभग 100 मीटर हिस्सा चक्की खड्ड में आए पानी के तेज बहाव से धंस गया है। सड़क के धंस जाने से भदरोआ पंचायत की एक हजार से अधिक आबादी प्रभावित हो गई है। यहां के लोगों को अब भदरोआ-डमटाल सड़क से आवाजाही करनी पड़ेगी।
वर्ल्ड पीस टेंपल को भी बना खतरा
वहीं, चक्की खड्ड के कारण वर्ल्ड पीस टेंपल को भी खतरा बना हुआ है। पिछले साल भी वर्ल्ड पीस टेंपल का मुख्य मार्ग इसी स्थान से धंस कर टूट गया था, जिसकी जद में विद्युत बोर्ड के टावर भी आ गए थे। उधर, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमित कुमार ने बताया कि नुकसान का जायजा लिया गया है। नुकसान का आकलन बनाया जाएगा और बरसात थमने के बाद इस सड़क को दुरुस्त किया जाएगा।