फतेहपुर उप-चुनाव में शिकायत दर्ज करवाने को कांगड़ा पुलिस ने जारी किए नंबर

Edited By prashant sharma, Updated: 26 Oct, 2021 11:22 AM

kangra police issued numbers to register complaint in fatehpur by election

जिला पुलिस ने फतेहपुर उप-चुनाव को लेकर दूरभाष नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर क्षेत्र के लोग उप-चुनाव में किसी भी प्रकार की गैर कानूनी व नियमों के विपरीत होने वाली गतिविधियों की शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं।

धर्मशाला (ब्यूरो) : जिला पुलिस ने फतेहपुर उप-चुनाव को लेकर दूरभाष नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर क्षेत्र के लोग उप-चुनाव में किसी भी प्रकार की गैर कानूनी व नियमों के विपरीत होने वाली गतिविधियों की शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। एस.पी. कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि 30 अक्तूबर को फतेहपुर विधानसभा के उप-चुनाव के लिए मतदान होगा। ऐसे में कांगड़ा पुलिस द्वारा चुनाव के मद्देनजर भय मुक्त व निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने को लेकर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इसी कड़ी में दूरभाष नंबर भी जारी किए गए हैं जिन पर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी प्रकार की गतिविधि की सूचना दी जा सकती है।

इन नंबरों पर दें सूचना

जिला पुलिस नियंत्रण कक्षः- 01892-224905 व 98055-16930
पुलिस पर्यवेक्षणाधिकारी जवालीः- 01893-264363 व 94591-02326
पुलिस पर्यवेक्षणाधिकारी नूरपुरः- 01893-220455 व 94180-93096
पुलिस थाना फतेहपुरः- 01893-256539 व 94184-70700
पुलिस थाना नूरपुरः- 01893-220028 व 70180-28290
पुलिस थाना जवालीः- 01893-264148 व 76509-31232
पुलिस चौकी रैहनः- 01893-252787 व 82199-07028
 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 08 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!