Kangra: युवक को बाइक पर स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने बाइक जब्त कर की कार्रवाई

Edited By Jyoti M, Updated: 11 Mar, 2025 11:55 AM

kangra doing stunts on bike proved costly for the youth

धर्मशाला के निकट एक युवक को बाइक पर स्टंट करना महंगा पड़ा। पुलिस ने युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी बाइक जब्त कर ली और अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना सोमवार को धर्मशाला कॉलेज के पास की है, जहां एक युवक तेज रफ्तार से...

हिमाचल डेस्क। धर्मशाला के निकट एक युवक को बाइक पर स्टंट करना महंगा पड़ा। पुलिस ने युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी बाइक जब्त कर ली और अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना सोमवार को धर्मशाला कॉलेज के पास की है, जहां एक युवक तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था।

बताया गया कि युवक ने बाइक को ओवरटेक करते हुए अचानक उसका अगला पहिया हवा में उठा लिया और स्टंट करना शुरू कर दिया। इसके बाद, वह तेज गति से बाइक को कचहरी की ओर लेकर चला गया। इस दौरान युवक की करतूत कांगड़ा पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में यह पूरी घटना साफ नजर आ रही थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक की पहचान की और उसकी बाइक जब्त कर ली।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि बाइक चलाने वाला युवक बैजनाथ क्षेत्र का निवासी है। कांगड़ा के एएसपी, हितेष लखनपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सार्वजनिक सड़कों पर स्टंट करना न केवल चालक के लिए, बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी खतरनाक हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस तरह की हरकतों से सड़क पर सुरक्षा की स्थिति बिगड़ सकती है, और इससे किसी भी अप्रत्याशित दुर्घटना का खतरा हो सकता है।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और इस तरह के खतरनाक स्टंट से बचें। एएसपी ने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति भविष्य में इस तरह की हरकत करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!