Edited By Jyoti M, Updated: 22 Dec, 2024 03:12 PM
एक और साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां शातिर ठगों ने जवाली के एक युवक से 75 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित अश्विनी कुमार ने बताया कि शनिवार को दोपहर 1:10 बजे उन्हें एक फोन कॉल आई, जिसमें शख्स ने खुद को उनका रिश्तेदार बताते हुए बातचीत शुरू की।
बरियाल (कांगड़ा): एक और साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां शातिर ठगों ने जवाली के एक युवक से 75 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित अश्विनी कुमार ने बताया कि शनिवार को दोपहर 1:10 बजे उन्हें एक फोन कॉल आई, जिसमें शख्स ने खुद को उनका रिश्तेदार बताते हुए बातचीत शुरू की। बातचीत के दौरान, ठग ने अश्विनी से कहा कि उसे कुछ पैसे भेजने हैं, लेकिन गूगल पे के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने में समस्या आ रही है।
शातिर ने झांसा देते हुए कहा कि वह अश्विनी के नंबर पर पैसे भेजेगा और फिर मुन्ना नाम के व्यक्ति के गूगल पे नंबर पर पैसे ट्रांसफर करने को कहा। शातिर की बातों में फंस कर गूगल पे नंबर ले लिया और उसे पेमेंट रिक्वेस्ट भेज दी। जब अश्विनी ने गूगल पे पर ओके किया तो उसके खाते से 75 हजार रुपये डेबिट हो गए। इसके बाद जब अश्विनी ने ठग को फोन किया, तो उसका नंबर स्विच ऑफ आ गया।
अश्विनी ने इस घटना के बारे में 1100 नंबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है और साइबर ठग से पैसे वापस दिलवाने की मांग की है। इसके साथ ही, अश्विनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहने का आह्वान किया है।
कैसे बचें साइबर ठगी से?
- अजनबी कॉल्स पर संदेह करें: अगर कोई व्यक्ति अपने आप को रिश्तेदार या मित्र बताकर पैसे मांगता है, तो बिना पुष्टि किए कोई भी वित्तीय लेन-देन न करें।
- गूगल पे/पेटीएम जैसे ऐप्स के बारे में सतर्क रहें: किसी को भी अपने ऐप्स का पासवर्ड और OTP न दें।
- साइबर अपराध से संबंधित हेल्पलाइन का उपयोग करें: ऐसे मामलों में तुरंत साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 या 112 पर रिपोर्ट करें।
- सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करें: इस तरह की घटनाओं को लोगों के साथ शेयर करें ताकि अन्य लोग भी सतर्क रहें।