Edited By Kuldeep, Updated: 23 Apr, 2025 06:51 PM

औद्योगिक क्षेत्र के ओगली में स्थित वशिष्ठ कैमिकल फैक्टरी के गोदाम में आग लग गई है। इस घटना में लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
कालाअम्ब (प्रताप): औद्योगिक क्षेत्र के ओगली में स्थित वशिष्ठ कैमिकल फैक्टरी के गोदाम में आग लग गई है। इस घटना में लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे की है। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर चौकी कालाअम्ब के कर्मी फायर टैंडर के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने भीषण आग को देखते हुए जिला मुख्यालय नाहन से भी एक फायर टैंडर मंगवाया। टीम ने 2 फायर टैंडर और 2 जेसीबी की मदद से सुबह करीब 11 बजे के आसपास आग पर काबू पाया।
लीडिंग फायरमैन कालाअम्ब रमेश कुमार ने बताया कि आग फैक्टरी के ईंधन सैक्शन में पराली से भड़की थी, जो फैलकर ब्वायलर तक पहुंचने लगी थी। इस पर जेसीबी से एक दीवार बनाई गई, जिससे आग ब्वायलर से पीछे धधकती रही। यदि आग ब्वायलर तक पहुंचती तो फैक्टरी भी जल सकती थी। उन्होंने बताया कि हवा के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था। इस घटना में फैक्टरी प्रबंधन को 2 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। आग बुझाने में कालाअम्ब फायर चौकी से विकास, शिवपाल, कुलदीप सिंह, मनजीत और अरुण के साथ नाहन से लीडिंग फायरमैन रोशन अली, तपेंद्र तोमर, नीरज व कंवर सिंह शामिल रहे।