Edited By Kuldeep, Updated: 18 Mar, 2025 09:04 PM

कांगड़ा के ज्वालामुखी ब्लॉक में विजीलैंस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम पंचायत सुरानी के पंचायत सचिव कमल भारद्वाज को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ज्वालामुखी (नितेश): कांगड़ा के ज्वालामुखी ब्लॉक में विजीलैंस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम पंचायत सुरानी के पंचायत सचिव कमल भारद्वाज को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रिश्वत लेते पकड़ा गया आरोपी हफ्ते भर के अंदर एसईबीपीओ प्रमोट होने वाला था। बताया जा रहा है कि वह बीते 8 वर्ष से इसी पंचायत में कार्यरत है। आरोपी को विजीलैंस की टीम धर्मशाला लेकर गई है।
मामला एक पूर्व सैनिक की शिकायत से सामने आया कि पंचायत सचिव ने उनके घर के रास्ते के निर्माण कार्य के बदले 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। विजीलैंस ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद जाल बिछाया और शिकायतकर्त्ता को तय राशि के साथ पंचायत सचिव के पास भेजा। जैसे ही पंचायत सचिव ने पैसे लिए विजीलैंस टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। इस दौरान उसी जेब से रिश्वत की रकम भी बरामद की गई। जानकारी के अनुसार इसके बाद विजीलैंस ने हिरासत में ले लिया है तथा बुधवार को न्यायालय में पेशी करेगी।