Edited By Kuldeep, Updated: 30 Nov, 2025 05:49 PM

पुलिस थाना फतेहपुर के अंतर्गत शनिवार को जसूर–तलवाड़ा मार्ग पर बरोट में हुए सड़क हादसे में घायल हुए 3 युवकों में से एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
राजा का तालाब (योगेश): पुलिस थाना फतेहपुर के अंतर्गत शनिवार को जसूर–तलवाड़ा मार्ग पर बरोट में हुए सड़क हादसे में घायल हुए 3 युवकों में से एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ज्ञात रहे कि बरोट में शनिवार को एक स्कूटी पर सवार 3 युवक कहीं जा रहे थे। ऐसे में वरोट पैट्रोल पंप के पास उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई। स्कूटी सवार वहां से गुजर रही एक निजी स्कूल बस के पीछे जा टकराए। स्कूटी की टक्कर होने से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सिविल अस्पताल फतेहपुर में लाए जाने के बाद तीनों युवाओं को परिजन उपचार के लिए अन्यत्र ले गए। लेकिन शनिवार रात इलाज के दौरान एक घायल अंकित (17) पुत्र सुरजीत कुमार निवासी तिहाल की मौत हो गई। अंकित जमा एक में अध्ययनरत था। उसके पिता सुरजीत कुमार दिहाड़ीदार हैं जबकि माता गृहिणी हैं। रविवार दोपहर बाद उसका मोक्षधाम ढ़सोली में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंकित के दो अन्य गंभीर रूप से घायल दोस्तों को अन्य अस्पतालों में रैफ़र किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।