Edited By Vijay, Updated: 14 Jun, 2024 11:34 AM
कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर हिमाचल के प्रवेशद्वार गरामौड़ा में स्थापित टोल बैरियर पर लगने वाला जाम लोगों के लिए नासूर बनता जा रहा है। पहले अक्सर लगने वाला यह जाम अब गर्मियों में स्थायी होता जा रहा है।
स्वारघाट (पवन): कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर हिमाचल के प्रवेशद्वार गरामौड़ा में स्थापित टोल बैरियर पर लगने वाला जाम लोगों के लिए नासूर बनता जा रहा है। पहले अक्सर लगने वाला यह जाम अब गर्मियों में स्थायी होता जा रहा है। मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। बढ़ते पर्यटक वाहनों के दबाव की वजह से इस स्थान पर प्रतिदिन लम्बा जाम लग रहा है। इतना ही नहीं, इस टोल टैक्स बैरियर के निकट गरा हाई स्कूल भी पड़ता है, जाम की वजह से स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय री पंचायत के लोगों का कहना है कि फोरलेन निर्माण के दौरान उन्होंने इस स्थान पर एनएचएआई से फुटओवर ब्रिज की मांग की थी लेकिन उनकी मांग को अनसुना कर दिया गया। वाहन चालकों का भी कहना है कि चढ़ाई में लगाए गए इस टोल टैक्स बैरियर पर जाम के कारण उनके वाहनों के कलपुर्जे भी खराब हो रहे हैं। वाहन चालकों ने ये भी बताया कि इन टोल टैक्स वालों के पास उचित स्टाफ भी नहीं है, जिस कारण यह जाम कई किलोमीटर लम्बा होता चला जाता है। उधर, टोल कर्मचारियों का कहना है कि पर्यटक पंक्ति में अपना वाहन लगाने की बजाय गलत लेन से विपरीत दिशा में अपना वाहन जबरदस्ती घुसा देते हैं, जिससे जाम को बढ़ावा मिल रहा है। वहीं री गांव के लोगों ने प्रशासन व एनएचएआई से मांग की है कि उनकी इस समस्या को देखते हुए इस स्थान से इस टोल बैरियर को अन्य जगह शिफ्ट करके उन्हें राहत पहुंचाई जाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here