Edited By Kuldeep, Updated: 13 Aug, 2024 05:32 PM
हमीरपुर जिला मेें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने सड़क विहीन गांवों को चिन्हित कर प्लानिंग दायरा रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय मिशन को भेजी थी।
जाहू (शमशेर सिंह): हमीरपुर जिला मेें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने सड़क विहीन गांवों को चिन्हित कर प्लानिंग दायरा रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय मिशन को भेजी थी। इसके तहत केंद्रीय मिशन ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 180 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इस योजना के तहत बजट मंजूर होने से हमीरपुर जिले में 21 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके भारद्वाज ने बताया कि भोरंज उपमंडल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 2 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस सड़क निर्माण कार्य पर 20 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय चौधरी ने बताया कि हमीरपुर जिला में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 180 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। इस योजना के तहत जिला के 21 गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा।