Edited By Vijay, Updated: 07 Oct, 2025 07:32 PM

इटली के एक पर्यटक की पार्वती घाटी के पुलगा में मौत हो गई है। पुलिस ने इटली के दूतावास को घटना की सूचना दी है तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू लाया है।
कुल्लू: इटली के एक पर्यटक की पार्वती घाटी के पुलगा में मौत हो गई है। पुलिस ने इटली के दूतावास को घटना की सूचना दी है तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू लाया है। पुलिस के अनुसार इटली का नागरिक पुलगा में एक गैस्ट हाऊस में ठहरा था, जहां उसकी तबीयत बिगड़ने पर जरी अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसका अल्सर फटने की बात कही और उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जियान लुका (63) निवासी इटली के रूप में हुई है। एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने घटना की पुष्टि की है।
उधर, पार्वती वैली के छलाल में दिल्ली का पर्यटक लापता हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। पार्वती नदी में उसके गिरने की आशंका को लेकर गोताखोर भी बुलाए गए हैं। पुलिस के अनुसार छलाल गांव के रास्ते में रोहित कुमार (20) पुत्र चंद्र भान निवासी टिकरीकलां दिल्ली पार्वती वैली में लापता हो गया। एएसपी संजीव चौहान ने बताया कि गोताखोर भी बुलाए गए हैं। युवक की तलाश पार्वती नदी में भी की जाएगी।