Edited By Vijay, Updated: 08 Sep, 2023 10:53 PM

शिक्षा विभाग में शिक्षकों के भर्ती नियम बदलेंगे। शुक्रवार को राज्य परियोजना निदेशक के नेतृत्व में शिक्षा सचिव राकेश कंवर के साथ एक व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
शिमला (प्रीति): शिक्षा विभाग में शिक्षकों के भर्ती नियम बदलेंगे। शुक्रवार को राज्य परियोजना निदेशक के नेतृत्व में शिक्षा सचिव राकेश कंवर के साथ एक व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान शिक्षा सचिव ने अधिकारियों को शिक्षक भर्ती को लेकर जल्द भर्ती एवं पदोन्नति नियम तैयार करने को कहा है। इसके साथ ही नए शिक्षकों के लिए इंडक्शन ट्रेनिंग भी अनिवार्य करने के निर्देश दिए, साथ ही शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने समग्र शिक्षा के बजट को भी जल्द खर्च करने के आदेश दिए ताकि केंद्र सरकार से बजट की दूसरी किस्त मांगी जा सके। सचिव ने अधिकारियों से विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों के विकास पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया और शिक्षा प्रणाली में एकीकरण पर जोर दिया। उन्होंने डीपीओ को कक्षा में शिक्षकों और शिक्षाॢथयों के सीखने-सिखाने की गुणवत्ता में अंतर को कम करने को कहा। उन्होंने शिक्षा के सभी विभागों के बीच सहयोग की आवश्यकता को महत्वपूर्ण बताया, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में राज्य की रैंकिंग को और बेहतर किया जा सके।
बैठक में ये रहे शामिल
शिमला में राज्य परियोजना कार्यालय में आयोजित बैठक में पंकज राय विशेष सचिव शिक्षा, बीआर शर्मा प्राथमिक शिक्षा के अतिरिक्त निदेशक, उच्च शिक्षा से गोपाल संघिक व हेमंत कुमार व सोलन के प्रिंसीपल सहित प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त सभी 12 जिलों के प्राथमिक और उच्च शिक्षा विभागों के उपनिदेशकों और जिला परियोजना अधिकारियों ने ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से भाग लिया। बैठक में समग्र शिक्षा के प्रोजैक्ट मैनेजमैंंट यूनिट टीम व समग्र शिक्षा के राज्य समन्वयक भी उपस्थित रहे। बैठक में नैशनल अचीवमैंट सर्वे और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here