Edited By Kuldeep, Updated: 01 Nov, 2024 03:25 PM
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अब पुलिस अलग तरीके से काम कर रही है।
इंदौरा (अजीज): जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अब पुलिस अलग तरीके से काम कर रही है। यहां अब नशा तस्करी के काले कारोबार में निरंतर संलिप्तता के चलते आरोपियों की न केवल संपत्ति फ्रीज की जा रही है, बल्कि उन्हें नजरबंद रखने की प्रक्रिया भी चल रही है। ऐसे ही एक मामले में इंदौरा के छन्नी गांव की निवासी एक कथित नशा तस्कर महिला की हिरासत अवधि को 6 माह और बढ़ाए जाने के आदेश सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए हैं।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि 20 अप्रैल, 2024 को उपमंडल इंदौरा के छन्नी क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था, इस दौरान रुबी पत्नी अजय कुमार निवासी छन्नी, तहसील इन्दौरा, जिला कांगड़ा के रिहायशी मकान में छापेमारी की गई, जिसमें 26.18 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ था। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, वहीं जांच में रूबी के विरुद्ध नशा तस्करी के दर्ज पूर्व के कई मामलों का खुलासा हुआ है, जिनमें उसे विभिन्न जिलों में हैरोइन की बरामदगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इन मामलों में धर्मशाला, पठानकोट और पंजाब के नंगलभूर क्षेत्र में की गई गिरफ्तारियां भी शामिल हैं।
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा आरोपिया रूबी के विरुद्ध एक प्रस्ताव सचिव (गृह) हिप्र सरकार एवं हिरासत प्राधिकरण को अवैध तस्करी रोकथाम एनडीपीएस अधिनियम अंतर्गत निरुद्ध आदेश हेतु भेजा गया, जिसे स्वीकारते हुए आरोपिया को निरुद्ध रखने के आदेश जारी किए गए थे । उक्त निरुद्ध आदेश की अवधि 3 नवंबर 2024 को समाप्त हो रही थी, जिस पर हिप्र राज्य एडवाइज़री बोर्ड ( एनडीपीएस अधिनियम 1988 ) शिमला द्वारा इसे आगामी 6 माह तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। डीएसपी इंदौरा संजीव कुमार यादव ने बताया कि उक्त महिला जो पहले से ही नजरबंद थी, उसे आगामी 6 माह तक और हिरासत में रखने के आदेश प्राप्त हुए हैं।
1.3 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति भी जब्त
एसडीपीओ इंदौरा संजीव कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपिया की चल एवं अचल संपत्तियों की वित्तीय जाँच कर कुल 1 करोड़ 03 लाख 79 हजार 484 रुपये की संपत्ति जब्त की है। इस संबंध में सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली के अनुसार संपत्ति की जब्ती की पुष्टि की गई है। वहीं एसपी अशोक रत्न ने उक्त मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला पुलिस नूरपुर ने 30 अक्तूबर 2024 तक कुल 8 अभियोगों में नशे के अवैध कारोबार में शामिल आरोपियों की 16 करोड़ 29 लाख 22 हजार 153 रुपये की संपत्ति जब्त करवाई है। जिला पुलिस नूरपुर का नशे के कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।