Indora : डिपुओं में फेल साबित हो रही हैं बायोमेट्रिक मशीनें, लोगों को नहीं मिल रहा राशन

Edited By Rahul Singh, Updated: 31 Jul, 2024 10:11 AM

indora biometric machines are proving to be a failure in the depots

इंदौरा क्षेत्र के सरकारी राशन डिपुओं में बायोमीट्रिक पॉश मशीनें नहीं चलने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राम कृष्ण, दौलत राम, चरण दास, अर्जुन, राम प्यारी व सोनिया आदि ने बताया कि वे राशन लेने के लिए एक हफ्ते डिपुओं के चक्कर...

ठाकुरद्वारा (गगन): इंदौरा क्षेत्र के सरकारी राशन डिपुओं में बायोमेट्रिक पॉश मशीनें नहीं चलने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राम कृष्ण, दौलत राम, चरण दास, अर्जुन, राम प्यारी व सोनिया आदि ने बताया कि वे राशन लेने के लिए एक हफ्ते डिपुओं के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन राशन नहीं मिल रहा।

बलवीर सिंह और उधम सिंह ने बताया कि वे दिहाड़ीदार हैं और राशन के लिए बार-बार डिपुओं का चक्कर लगाना उनके लिए परेशानी बन गया है। बायोमीट्रिक पॉश मशीन न चलने से उन्हें इस माह का राशन नहीं मिला है। मंगलवार सुबह ठाकुरद्वारा डिपो में राशन लेने वालों की भीड़ लगी रही। मशीन का सिग्नल न होने के चलते सबको निराश लौटना पड़ा। उपभोक्ताओं ने विभाग और सरकार से अपील की है कि पॉश मशीन वाले सिस्टम में सुधार करें और जब तक सुधार नहीं होता लोगों को पहले की तरह ही साधारण तरीके से राशन दिया जाए।

उधर, खाद्य आपूर्ति विभाग इंदौरा के इंस्पैक्टर अजय कौंडल ने कहा कि बायोमीट्रिक मशीनें नहीं चलने में समस्या आ रही है। कोई भी उपभोक्ता राशन लेने से वंचित न रहे, इसके लिए राशन अगस्त महीने में एक्सटेंड करने के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!