Edited By Ekta, Updated: 27 Jan, 2019 03:14 PM

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र भाजपा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन 28 जनवरी को ऊना के इंदिरा मैदान में आयोजित हो रहा है जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम जयराम ठाकुर सहित सभी मंत्री, सांसद और विधायक शामिल हो रहे हैं। पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर...
ऊना (अमित): हमीरपुर संसदीय क्षेत्र भाजपा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन 28 जनवरी को ऊना के इंदिरा मैदान में आयोजित हो रहा है जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम जयराम ठाकुर सहित सभी मंत्री, सांसद और विधायक शामिल हो रहे हैं। पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर इंदिरा मैदान भगवा रंग में रंग गया है और सभी प्रकार की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। इस पन्ना प्रमुख सम्मेलन को सफल बनाने के लिए 17 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने 190 विस्तारकों को पन्ना प्रमुख तक पहुंच कर उसे निमंत्रण पत्र, आई कार्ड पहुंचाने का जिम्मा संभाला हुआ था।

पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के बड़े नेताओं के आने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष प्लान भी तैयार किया गया है जिसके तहत हर विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुखों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी संजीव कटवाल ने बताया कि भाजपा मंडी और सोलन में पन्ना प्रमुख सम्मेलन कर चुकी है। 28 जनवरी को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का पन्ना प्रमुख सम्मेलन होने जा रहा है जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष द्वारा पन्ना प्रमुख सम्मेलनों को हीरा लाल पन्ना लाल कहने पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष भाजपा के कार्यकर्ताओं की शक्ति से डरकर अनाप-शनाप बयानबाजी करते है। प्रवीण ने आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा द्वारा चारों सीटें जीतने का दावा किया।
