Edited By Vijay, Updated: 08 Jan, 2026 03:47 PM

पुलिस थाना बरमाणा की टीम काे नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस टीम ने मंडी से बिलासपुर की तरफ आ रही एक गाड़ी से अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है।
बिलासपुर (बंशीधर): पुलिस थाना बरमाणा की टीम काे नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस टीम ने मंडी से बिलासपुर की तरफ आ रही एक गाड़ी से अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 35 पेटी शराब और बीयर जब्त की है, जिसे बिना किसी वैध दस्तावेज के ले जाया जा रहा था।
घटनाक्रम के अनुसार बरमाणा पुलिस ने बीती रात नालग में हनुमान मंदिर के नजदीक नाका लगाया हुआ था। पुलिस टीम वहां से गुजरने वाले वाहनों की रूटीन चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान मंडी की तरफ से आ रही एक पिकअप जीप (एचपी 31डी-5921) को पुलिस ने जांच के लिए रोका। पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी ली तो उसमें से विभिन्न ब्रांड की कुल 35 पेटी शराब बरामद हुई। इसमें मुख्य रूप से 20 पेटी अंग्रेजी शराब और 15 पेटी बीयर शामिल थी। बरामद बीयर में 10 पेटी कांच की बोतलें और 5 पेटी बीयर कैन की पाई गईं।
जांच के दौरान जब पुलिस ने चालक से इतनी मात्रा में शराब ले जाने का परमिट या दस्तावेज मांगा तो वह कोई भी कागज नहीं दिखा पाया। आरोपी चालक की पहचान कर्म सिंह निवासी गांव बंदली, डाकघर रकोल, तहसील सुंदरनगर (जिला मंडी) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना बरमाणा में आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।