कलाकारी हो तो ऐसी, बर्फ पर उकेर दी भगवान गणेश की मूर्ति

Edited By Vijay, Updated: 05 Feb, 2022 04:47 PM

idol of lord ganesha carved on ice

कलाकार किसी भी चीज को तराश कर उसको ऐसा रूप दे देता है कि देखने वाले भी वाह-वाह किए बिना नहीं सकते। इसी का एक नमूना डल्हौजी बाजार में उस देखने को मिला जब राहुल चौबेयाल नामक एक दुकानदार ने माल रोड मार्कीट पर लगे बर्फ के बड़े-बड़े ढेरों को भगवान गणेश...

डल्हौजी (शमशेर): कलाकार किसी भी चीज को तराश कर उसको ऐसा रूप दे देता है कि देखने वाले भी वाह-वाह किए बिना नहीं सकते। इसी का एक नमूना डल्हौजी बाजार में उस देखने को मिला जब राहुल चौबेयाल नामक एक दुकानदार ने माल रोड मार्कीट पर लगे बर्फ के बड़े-बड़े ढेरों को भगवान गणेश की मूर्ति का रूप दे दिया। इस बारे में राहुल चौबेयाल ने बताया कि उन्हें बचपन से ही कलाकारी का शौक रहा है और यहां बाजार में भी वह पेंटिंग का कार्य करते हैं।
PunjabKesari, Lord Ganesha and Tourist Image

उन्होंने बताया कि बर्फ का ढेर देखकर उन्हें ऐसा लगा कि इसको कोई रूप देना चाहिए और अनायास ही उन्होंने उसको तराश कर भगवान गणपति गणेश की मूर्ति बना दी। यह मूर्ति अब न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पर्यटकों में भी आकर्षण का केंद्र बन गई है। पर्यटक इसके साथ फोटो खिंचवाते भी नजर आए।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 27 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!