Edited By Vijay, Updated: 04 Dec, 2025 11:53 PM

पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के अन्तर्गत वीरवार को नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाते हुए पुलिस पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत आते तमोता में एक महिला को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है।
ठाकुरद्वारा (गगन): पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के अन्तर्गत वीरवार को नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाते हुए पुलिस पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत आते तमोता में एक महिला को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। थाना इन्दौरा के प्रभारी आशीष पठानिया ने बताया कि वीरवार दोपहर को पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के प्रभारी भागा राम अपनी टीम सहित मिलवां क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि तमोता गांव में एक महिला अपने घर में नशे का कारोबार करती है।
पुलिस टीम ने बताए गए घर में दबिश दी। इस दौरान घर से 10.38 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पकड़ी गई आरोपी महिला की पहचान कमलेश पत्नी जम्मो निवासी गांव तमोता (मिलवां) डाकघर उलैहड़ियां उपतहसील ठाकुरद्वारा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस थाना इन्दौरा में मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। डीएसपी इन्दौरा संजीव यादव ने मामले की पुष्टि की है। एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।