Breaking

Chamba: कोहरे पर स्किड हुई HRTC बस, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Edited By Vijay, Updated: 21 Dec, 2024 04:15 PM

hrtc bus skid near gandhi chowk major accident averted

चम्बा जिला के उपमंडल डल्हौजी में उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब सड़क पर जमे कोहरे के कारण कुडन-डल्हौजी रूट पर चलने वाली एचआरटीसी की बस गांधी चौक के समीप स्किड हो गई।

डल्हौजी (शमशेर): चम्बा जिला के उपमंडल डल्हौजी में उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब सड़क पर जमे कोहरे के कारण कुड्डन-डल्हौजी रूट पर चलने वाली एचआरटीसी की बस गांधी चौक के समीप स्किड हो गई। हालांकि चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए बस को पलटने एवं नीचे गिरने से बचा लिया। जानकारी के अनुसार कुड्डन से एचआरटीसी की बस करीब 8 बजे गांधी चौक पहुंची और यहां से चर्च बैलून मार्ग से होते हुए जैसे ही बस स्टैंड की तरफ जाने लगी तो इस उतराई पर शीशे की तरह जमे हुए कोहरे पर स्किड होकरअनियंत्रित हो गई। 

PunjabKesari

गनीमत यह रही कि सड़क के एक तरफ बनी दुकान और दूसरी तरफ लगी रेलिंग तथा बस चालक की सूझबूझ के कारण बस नीचे खाई में जाने और पलटने से बच गई। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन यात्री इस बचाव के लिए ड्राइवर की सराहना करते नजर आए। उस समय बस में करीब 6 सवारियां मौजूद थीं। गनीमत यह रही कि बस का पिछला हिस्सा सड़क किनारे बनी दुकान के साथ लगकर रुक गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस जगर पर सारा दिन लोगों की भारी आवाजाही रहती है। वही सब्जी व फल विक्रेता की दुकान पर भी लोगों की भीड़ अक्सर जमा रहती है लेकिन सुबह के समय व भारी ठंड के कारण न ही लोग थे और न ही उस समय गाड़ियां गुजर रही थीं, जिस कारण भी एक बड़ा नुक्सान होने से बच गया। 

गौरतलब है कि इन दिनों क्षेत्र में सूखी ठंड पड़ने से तापमान में भारी गिरावट आ गई है कि सड़क पर गिरा पानी रात को जमकर कोहरा बन जाता है, जिससे हमेशा कोई दुर्घटना होने की शंका बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन, नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि इस तरह के स्थलों को चिन्हित किया जाए जहां पर अधिक कोहरा जमता है। वहां लगातार नमक, मिट्टी और बुरादे को बिछाते रहे। बस के चालक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जैसे ही वह गांधी चौक से बस स्टैंड को जाने लगे तो वैसे ही सड़क पर पड़े कोहरे पर बस स्किड होकर अनियंत्रित हो गई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

219/6

20.0

Chennai Super Kings

119/2

12.4

Chennai Super Kings need 101 runs to win from 7.2 overs

RR 10.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!