Edited By Vijay, Updated: 03 Aug, 2019 09:52 PM

एच.आर.टी.सी. चालक भर्ती प्रक्रिया में 35 और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनके नाम 1379 की फाइनल ड्राइविंग टैस्ट की सूची में नहीं हैं। विभाग द्वारा जारी की गई 131 लोगों की चयनित लिस्ट में अब कुल 37 चालक ऐसे हैं जो फाइनल ड्राइविंग टैस्ट की सूची से गायब...
शिमला (योगराज): एच.आर.टी.सी. चालक भर्ती प्रक्रिया में 35 और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनके नाम 1379 की फाइनल ड्राइविंग टैस्ट की सूची में नहीं हैं। विभाग द्वारा जारी की गई 131 लोगों की चयनित लिस्ट में अब कुल 37 चालक ऐसे हैं जो फाइनल ड्राइविंग टैस्ट की सूची से गायब थे लेकिन अंतिम परिणाम में नाम आने से विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। बता दें कि बीते रोज 2 लोगों का नाम सामने आने के बाद अब 35 लोगों के और नाम सामने आ गए हैं। विभाग द्वारा जारी की गई 131 चयनित उम्मीदवारों सूची में क्रमांक नंबर 16 से 44, 91,100,101, 127 से 131 तक के चयनित लोगों के नाम 1379 फाइनल ड्राइविंग टैस्ट के लिए सिलैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं थे।
परिवहन मंत्री का दावा, भर्ती प्रक्रिया में बरती गई है पूरी पारदर्शिता
उधर्र परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरतने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर गड़बड़ी की कोई शिकायत सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने मामले को लेकर सफाई देते हुए कहा कि जिन 2 लोगों को नियुक्ति दी गई है, उन्हें लोकसभा चुनाव के बाद आचार संहिता हटने पर ली गई मंडल स्तर की परीक्षा के बाद दी गई है, जिसमें 500 लोगों का चयन हुआ था। इसकी सूची विभाग ने सार्वजनिक नहीं की है।
500 लोगों की सूची सार्वजनिक क्यो नहीं कर रहा विभाग?
अब सवाल ये उठता है कि अगर 500 लोगों का चयन मुख्य ड्राइविंग टैस्ट के लिए हुआ था तो उनकी सूची सार्वजनिक क्यों नहीं की गई और अब जब चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े हुए हैं तब भी विभाग 500 लोगों की उस सूची को सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहा है। दूसरी तरफ भर्ती प्रक्रिया से बाहर हुए अभ्यर्थियों ने भी भर्ती प्रक्रिया पर संदेह जताया है और न्याय के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने को बात कही है।