Edited By Vijay, Updated: 15 Nov, 2022 09:19 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की दृष्टिबाधित पीएचडी स्कॉलर मुस्कान समेत 4 दिव्यांग शोधार्थियों को इस वर्ष यूजीसी की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फैलोशिप मिली है। जानी-मानी युवा गायिका और संगीत में पीएचडी कर रही मुस्कान के अलावा योग में शोधार्थी विनोद...
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की दृष्टिबाधित पीएचडी स्कॉलर मुस्कान समेत 4 दिव्यांग शोधार्थियों को इस वर्ष यूजीसी की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फैलोशिप मिली है। जानी-मानी युवा गायिका और संगीत में पीएचडी कर रही मुस्कान के अलावा योग में शोधार्थी विनोद योगाचार्य व कॉमर्स विषय में पीएचडी कर रहे रजनीश को दिव्यांग शोधार्थियों के लिए यूजीसी द्वारा प्रदान की जाने वाली राष्ट्रीय फैलोशिप मिली है। यह यूजीसी की जूनियर रिसर्च फैलोशिप के समकक्ष होती है। विश्वविद्यालय के दिव्यांगता मामलों के नोडल अधिकारी प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मैनेजमैंट के एक शोधार्थी को भी यह फैलोशिप मिली है, लेकिन वह अब एक बैंक में उच्च पद पर कार्यरत हैं, इसलिए उनकी पात्रता समाप्त हो गई है।
कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने इसे विश्वविद्यालय की एक उपलब्धि बताते हुए फैलोशिप विजेता शोधार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थी शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों से विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाते हैं। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में दिव्यांग विद्याॢथयों के लिए नि:शुल्क शिक्षा एवं होस्टल, टॉकिंग सॉफ्टवेयर से लैस कम्प्यूटरों वाला सुगम्य पुस्तकालय और पीएचडी में हर विभाग में एक सीट का आरक्षण होने के कारण शोधार्थियों की संख्या भी काफी बढ़ी है। उन्हें होस्टल से विश्वविद्यालय परिसर लाने और वापस छोड़ने के लिए वैन की सुविधा भी दी गई है। पिछले वर्ष विश्वविद्यालय के 5 दिव्यांग विद्यार्थियों को यह फैलोशिप प्राप्त हुई थी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय दिव्यांग विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं के मामले में देशभर में एक विशेष स्थान रखता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here