Edited By Vijay, Updated: 12 Nov, 2025 06:45 PM

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रैडिट सिस्टम) और एनईपी (नैशनल एजुकेशन पॉलिसी) के तहत स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में डिग्री पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी श्रेणी/ग्रेड सुधारने का अवसर देने का निर्णय...
हमीरपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रैडिट सिस्टम) और एनईपी (नैशनल एजुकेशन पॉलिसी) के तहत स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में डिग्री पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी श्रेणी/ग्रेड सुधारने का अवसर देने का निर्णय लिया है। जो अभ्यर्थी अपनी क्लास/ग्रेड सुधार करना चाहते हैं, ऐसे अभ्यर्थी 25 नवम्बर तक ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म तकनीकी विश्वविद्यालय में जमा करवा सकते हैं। परीक्षा फॉर्म अभ्यर्थी डाक के माध्यम से या स्वयं तकनीकी विश्वविद्यालय में जमा करवा सकते हैं।
श्रेणी/ग्रेड सुधार के लिए परीक्षा दिसम्बर/जनवरी में प्रस्तावित परीक्षा तिथियों के अनुसार ही होगी। तकनीकी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि सीबीसीएस और एनईपी के तहत बीटैक, एमबीए व एमसीए सहित पीजी के सभी कोर्स में डिग्री पूरी कर चुके अभ्यर्थियों को श्रेणी/ग्रेड सुधारने के लिए यह अवसर दिया जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थी ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म से संबंधित ब्यौरा तकनीकी विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर देख सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथि तक परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं।