Edited By Jyoti M, Updated: 14 Jul, 2025 10:44 AM

रविवार दोपहर बाद अंब-ऊना नेशनल हाईवे पर कटौहड़ कलां के पास एक भीषण सड़क हादसे में हमीरपुर के दो युवकों की जान चली गई। यह हृदय विदारक घटना उस समय हुई जब स्कूटी पर सवार दोनों युवक एक स्कॉर्पियो गाड़ी से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के...
हिमाचल डेस्क। रविवार दोपहर बाद अंब-ऊना नेशनल हाईवे पर कटौहड़ कलां के पास एक भीषण सड़क हादसे में हमीरपुर के दो युवकों की जान चली गई। यह हृदय विदारक घटना उस समय हुई जब स्कूटी पर सवार दोनों युवक एक स्कॉर्पियो गाड़ी से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान राजेश कुमार (22) पुत्र जागीर सिंह, निवासी केहरवीं, हमीरपुर और अक्षय (22) पुत्र अशोक कुमार, निवासी घरान बाड़ी, हमीरपुर के रूप में हुई है। दोनों युवक 22 वर्ष के थे और उनकी असामयिक मृत्यु से उनके परिवारों और क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर बाद उस समय हुआ जब राजेश और अक्षय अपनी स्कूटी पर सवार होकर अंब की तरफ से ऊना की ओर जा रहे थे। कटौहड़ कलां में अचानक सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी से उनकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल सड़क पर पड़े थे।
स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत एम्बुलेंस को बुलाया गया और गंभीर रूप से घायल राजेश और अक्षय को तत्काल सिविल अस्पताल अंब ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में डॉक्टरों ने दोनों युवकों को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि कुछ घंटे उपचार के दौरान ही दोनों ने दम तोड़ दिया। इस खबर से अस्पताल परिसर में मौजूद उनके परिजन और दोस्त सदमे में आ गए।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अंब, अनिल उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने हादसे में शामिल स्कूटी और स्कॉर्पियो गाड़ी दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दुर्घटना किसकी लापरवाही से हुई।