विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल का 64वां B'day, सेना भर्ती में 3000 युवा ने आजमाई किस्मत, Top -10 News

Edited By kirti, Updated: 12 Jan, 2019 06:37 PM

himachal wrap up

हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल का 64वां जन्मदिन बड़े सादगी भरे अंदाज में मनाया गया है। ऊना की गोबिंद सागर झील और स्वां नदी इन दिनों प्रवासी पक्षियों के आने से गुलजार हो गई है। चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कुल्लू में मुसीबत...

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल का 64वां जन्मदिन बड़े सादगी भरे अंदाज में मनाया गया है। ऊना की गोबिंद सागर झील और स्वां नदी इन दिनों प्रवासी पक्षियों के आने से गुलजार हो गई है। चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कुल्लू में मुसीबत के समय प्रताड़ित महिलाओं को अब दर-दर की ठोकरें खानी नहीं पड़ेगी। ऊना मुख्यालय पर स्थित इंदिरा स्टेडियम में 11 दिनों तक चलने वाली सेना की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई। ऊना मुख्यालय पर स्थित इंदिरा स्टेडियम में 11 दिनों तक चलने वाली सेना की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हिमाचल में आज घटित 10 बड़ी खबरों से हम आपको अवगत कराते हैं-

विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल का 64वां B'day
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल का 64वां जन्मदिन बड़े सादगी भरे अंदाज में मनाया गया है। जहां बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित महिला मोर्चा ने अपने नेता को बधाई देते हुए उनकी लम्बी आयु की कामना की।

यहां BPL परिवारों को Free में मिलेगा गैस कनेक्शन
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब प्रत्येक बीपीएल परिवार की महिला को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जाएगा। शनिवार को इंडियन ऑयल, शिमला के प्रबंधक (एलपीजी-सेल्स) उपभोक्ता सेवा सेल रवि कुमार धीमान ने सुंदरनगर की ग्राम महादेव में ग्राम पंचायत प्रधान, वार्डपंचों और अन्य लोगों की उपस्तिथि में दी।

वन स्टॉप सैंटर कुल्लू बेसहारा और प्रताड़ित महिलाओं के लिए बना सहारा
कुल्लू में मुसीबत के समय प्रताड़ित महिलाओं को अब दर-दर की ठोकरें खानी नहीं पड़ेगी। दरअसल कुल्लू के उपायुक्त यूनुस ने ढालपुर में वन स्टॉप सैंटर का शुभारंभ किया है। वन स्टॉप सैंटर की खासियत यह है कि अगर कोई भी महिला दुष्कर्म, दहेज या घरेलू हिंसा से प्रताड़ित होती है तो उसे यहां रहने की सुविधा दी जाएगी।

ऊना पहुंचे विदेशी मेहमान
ऊना की गोबिंद सागर झील और स्वां नदी इन दिनों प्रवासी पक्षियों के आने से गुलजार हो गई है। इन दोनों स्थानों पर प्रवासी पक्षियों की लगभग 10-12 प्रजातिया यहां देखने को मिल रही है। इनमें से गोबिंद सागर में सबसे ऊंची उड़ान भरने वाले बार हेडेड गूस की 200 से अधिक संख्या देखने को मिली है जबकि स्वां नदी में ब्लैक विंग स्टीम्ड सहित अन्य प्रजातियों के प्रवासी पक्षी अठखेलियां करते देखे जा रहे है।

बिलासपुर के 3000 युवा ने आजमाई किस्मत
ऊना मुख्यालय पर स्थित इंदिरा स्टेडियम में 11 दिनों तक चलने वाली सेना की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई। सेना भर्ती कार्यालय अम्बाला द्वारा विशेष तौर पर भर्ती कार्यालय हमीरपुर के युवाओं के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है। बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना के लगभग 23 हजार युवाओं ने इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया है।

समाज के लिए प्रेरणा बने दिवंगत कामरेड मोहर सिंह
हिमाचल में भी अब लोग देह दान के लिए आगे आ रहे हैं। कामरेड मोहर सिंह का बीते दिन पी.जी.आई. में निधन हो गया। मोहर सिंह जीते जी  तो समाज के लिए काम करते ही रहे लेकिन मरने के बाद अपनी देह दान कर लोगों के लिए प्रेरणा बन गए।

कांग्रेस सम्मेलन के बहाने राणा परिवार ने दिखाई ताकत
हमीरपुर जिला के गजोह में शनिवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में अभिषेक राणा को हमीरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने की जोरदार पैरवी हुई। विधायक राजेंद्र राणा के नेतृत्व में सुजानपुर विस क्षेत्र का यह सम्मेलन जिला स्तरीय सम्मेलन बन गया। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री इस सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।

बस में ले जाई जा रही थी नशे की खेप
चम्बा पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। चम्बा जिला के डल्हौजी थाना की पुलिस ने बनीखेत में एक निजी बस में सवार एक व्यक्ति को 454 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

 लोहड़ी के त्यौहार पर महंगाई की मार
 त्यौहारों पर महंगाई ग्रहण की तरह लग गई है, जिसके चलते व्यवसाय दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा है। यही कारण है कि सोलन के व्यवसायियों के चेहरों से खुशी जैसे गायब हो चली है। अधिक व्यवसाय और लाभ की उम्मीद लगाए बैठे व्यवसायियों को वर्ष के पहले त्यौहार पर थोड़ी मायूसी हाथ लगी है।

शिमला में स्वामी विवेकानंद की 156वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई
पूरे देश में शनिवार को स्वामी विवेकानंद की 156वी जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया शिमला स्थित भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में भी स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर एक लेक्चर और रन फ़ॉर नेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल कानिटकर ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । स्वामी विवेकानंद ने भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में विविधता में भी सामंजस्य से जीवन जीने की संदेश दिया था। आज की युवा पीढ़ी को विवेकानंद के जीवन से शिक्षा लेकर औरों के लिए जीवन जीने की शिक्षा लेनी चाहिए।

 

 





 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!