Breaking

चिंतपूर्णी पुलिस ने कार से पकड़ी नकली करंसी, जालंधर के 3 युवकों से पूछताछ शुरू

Edited By Vijay, Updated: 01 May, 2024 10:02 PM

police seize fake currency from car start inquiry from 3 youths

चिंतपूर्णी थाना के अधीन पड़ते गांव थनीकपुरा में नकली नोटों का जखीरा पकड़ा है। मामले में संलिप्त जालंधर निवासी 3 युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि एक गाड़ी (पीबी 29एल-6830) में युवक नकली नोटों का जखीरा लेकर दुकानों पर इन...

चिंतपूर्णी (हिमांशु/सुनील): चिंतपूर्णी थाना के अधीन पड़ते गांव थनीकपुरा में नकली नोटों का जखीरा पकड़ा है। मामले में संलिप्त जालंधर निवासी 3 युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि एक गाड़ी (पीबी 29एल-6830) में युवक नकली नोटों का जखीरा लेकर दुकानों पर इन नोटों का प्रचलन कर रहे हैं। पुलिस ने उपरोक्त गाड़ी को थनीकपुरा चाट मोड़ पर एक दुकान के बाहर पार्क पाया जिस दौरान गाड़ी सवार युवकों की जेब से कुछ नकली नोट बरामद हुए। इस दौरान थाना पुलिस कर्मियों द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के सीट कवर में छुपाए नकली नोट भी बरामद हुए। गिनती करने पर इनकी कुल संख्या 42,400 निकली। तीनों युवक पहले एक फ्रूट चाट की दुकान चलाने वाले को भी नकली 500 का नोट चलाकर चकमा दे चुके थे। दुकानदार ने पकड़े गए युवकों को देखा और अपने नोट को भी चैक किया जो नकली पाया गया, जिसे दुकानदार ने पुलिस को सौंप दिया। 

जानकरी के अनुसार उक्त युवकों द्वारा ज्वालाजी, चिंतपूर्णी सहित गांवों में नकली नोटों से कुछ सामान खरीदा और बदले में वापस असली नोट लिए। लेकिन बुधवार देर सायं थनीकपुरा में पकड़े गए। एसडीपीओ अम्ब बसुधा सूद ने बताया कि 3 युवकों से 42,400 रुपए की नकली करंसी बरामद हुई है। पुलिस अब गोपनीय तरीके से जांच को आगे बढ़ा रही है कि यह नकली नोट कहां से आए और हिमाचल में कहां-कहां चलाए गए। आने वाले दिनों में इसको लेकर अहम खुलासा हो सकता है।  
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!