Edited By Rahul Singh, Updated: 02 Sep, 2024 09:53 AM
हिमाचल प्रदेश एनसीएमसी (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) सेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बनने वाला है। 5 सितंबर से एचआरटीसी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से एमसीएमसी कार्ड सेवा शुरू करने जा रहा है। इस कार्ड से यात्री एचआरटीसी बसों के अलावा दिल्ली और...
हिमाचल। हिमाचल प्रदेश एनसीएमसी (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) सेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बनने वाला है। 5 सितंबर से एचआरटीसी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से एमसीएमसी कार्ड सेवा शुरू करने जा रहा है। इस कार्ड से यात्री एचआरटीसी बसों के अलावा दिल्ली और बंगलुरू में मेट्रो के किराये का भुगतान कर सकेंगे। इतना ही नहीं, रिटेल खरीदारी के लिए भी यह कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। देश-विदेश से हिमाचल आने वाले सैलानियों को इस सेवा का बड़ा लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार की देश के सभी राज्य परिवहन उपक्रमों में एनसीएमसी कार्ड सेवा शुरू करने की योजना है।
एनसीएमसी कार्ड की विशेषताएं:
सार्वजनिक परिवहन: एचआरटीसी बसों और दिल्ली-बंगलुरू मेट्रो के किराये का भुगतान।
रिटेल शॉपिंग: विभिन्न रिटेल स्टोर्स पर भुगतान।
आसान भुगतान: टिकट काउंटर पर लगी मशीनों और एचआरटीसी कंडक्टरों के द्वारा हाईटेक टिकटिंग मशीनों पर कार्ड स्वाइप कर किराया भुगतान किया जा सकेगा।
लंबी वैधता: कार्ड में 100 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का टॉपअप किया जा सकेगा।
कतार से मुक्ति: कार्ड धारकों को बसों और मेट्रो में टिकट के लिए कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
भविष्य की योजनाएँ: केंद्र सरकार ने योजना बनाई है कि देश के सभी राज्य परिवहन उपक्रमों में एनसीएमसी कार्ड सेवा शुरू की जाए।
उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली जैसे कई राज्य इस दिशा में काम कर रहे हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश सबसे पहले इस सेवा को शुरू कर रहा है। एनसीएमसी कार्ड की शुरूआत से न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को भी सुविधा होगी। यह कार्ड यात्रियों को बेहतर अनुभव और सुविधा प्रदान करेगा, जिससे यात्रा और भुगतान दोनों ही प्रक्रियाएँ अधिक सुगम और सुविधाजनक हो जाएंगी।