Edited By Kuldeep, Updated: 21 Jul, 2025 07:51 PM

जिला किन्नौर में मूसलाधार बारिश के मद्देनजर, जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सोमवार को होने वाली किन्नर कैलाश यात्रा को स्थगित कर दिया है।
रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर में मूसलाधार बारिश के मद्देनजर, जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सोमवार को होने वाली किन्नर कैलाश यात्रा को स्थगित कर दिया है। एसडीएम कल्पा और जिला पर्यटन अधिकारी अमित कल्थाईक ने बताया कि बारिश के कारण यात्रा मार्ग पर नालों में जलस्तर बढ़ने के कारण यह निर्णय लिया गया है तथा यात्रा की अगली तिथि मौसम की स्थिति को देखते हुए तय की जाएगी।
सोमवार को यात्रा पर निकले लगभग 300 लोगों को मेलिंग खट्टा में सुरक्षित रोक लिया गया है इसके अलावा, सुबह कैलाश दर्शन के लिए मेलिंग खट्टा से आगे गए 40 श्रद्धालुओं के दल को भी रैस्क्यू टीमों द्वारा गुफा से सुरक्षित नाला पार करवाकर वापस लाया गया है, वहीं जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के आसपास न जाएं और आवाजाही करते समय विशेष सावधानी बरतें। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है, जिसके चलते प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।