कर्मचारियों को आज OPS का तोहफा देगी सुक्खू सरकार, J&K में शहीद 2 जवानों की पार्थिव नहीं पहुंचे घर, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 13 Jan, 2023 06:54 AM

himachal top 10 news

मनाली सहित पूरी घाटी में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। हिमाचल के लाखों कर्मचारियों के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री का जिम्मा मिलने के बाद वीरवार को कसुम्पटी के...

शिमला (ब्यूरो): मनाली सहित पूरी घाटी में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। हिमाचल के लाखों कर्मचारियों के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री का जिम्मा मिलने के बाद वीरवार को कसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह ने अपना कार्यभार संभाला। शिक्षा विभाग मिलने के बाद रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता पर बेहतर काम होगा, इसे ट्रांसफर महकमा नहीं बनने दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में माछल सैक्टर में शहीद हुए हमीरपुर व ऊना जिले 2 जवानों की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव नहीं पहुंची हैं। प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा जारी अधिसूचना के तहत 15 न्यायिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। जिला ऊना में एक नशा तस्कर ने पुलिस का नाका तोड़कर डीएसपी हैडक्वार्टर की गाड़ी को टक्कर मार दी। शिमला जिला के तहत आईसीआईसीआई बैंक की कसुम्पटी ब्रांच में करीब 3 करोड़ का घोटाला सामने आया है। सिरमौर जिला में एक 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

पहाड़ों पर हिमपात, मैदानों में कोहरे का यैलो अलर्ट
मनाली सहित पूरी घाटी में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। 2 दिन से ऊंचे इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मैदानी इलाकों में शनिवार से धुंध और शीतलहर का यैलो अलर्ट जारी किया है। 14 से 16 जनवरी को अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर की संभावना है। 

हिमाचल के लाखों कर्मचारियों को OPS का तोहफा देगी सुक्खू सरकार 
हिमाचल के लाखों कर्मचारियों के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की 13 जनवरी यानि लोहड़ी पर्व के दिन प्रस्तावित पहली कैबिनेट में एनपीएस कर्मचारियों को पुरानी पैंशन का तोहफा मिलेगा। वीरवार को राज्य सचिवालय में हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। 

सुक्खू सरकार में नहीं चलेगा ढुलमुल रवैया, टारगेट होंगे तय : अनिरुद्ध सिंह
हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री का जिम्मा मिलने के बाद वीरवार को कसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह ने अपना कार्यभार संभाला। राज्य सचिवालय के कमरा नंबर-321 में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने मंत्री पद की कुर्सी ग्रहण की। 

शिक्षा की गुणवत्ता पर होगा काम, ट्रांसफर महकमा नहीं बनने देंगे: रोहित ठाकुर
प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता पर बेहतर काम होगा, इसे ट्रांसफर महकमा नहीं बनने दिया जाएगा। शिक्षा विभाग मिलने के बाद रोहित ठाकुर ने यह बात कही। ऐसे में उन्होंने शिक्षकों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी बनाने के संकेत दे दिए हैं। इससे साफ है कि कांग्रेस सरकार शिक्षा विभाग के 80 हजार से ज्यादा शिक्षकों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी लाएगी। 

J&K में शहीद अमित शर्मा व हवलदार अमरीक सिंह की पार्थिव देह नहीं पहुंची घर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में माछल सैक्टर में 10 जनवरी को गश्त के दौरान आए बर्फीले तूफान में सड़क दुर्घटना में शहीद हुए हमीरपुर जिले के तलासी खुर्द गांव के 23 वर्षीय अमित शर्मा व ऊना जिले गणु मंदवाड़ा गांव के शहीद हवलदार अमरीक सिंह की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव नहीं पहुंची हैं। 

हाईकोर्ट ने किए 15 न्यायिक अधिकारियों के तबादले
प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा जारी अधिसूचना के तहत 15 न्यायिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। ह्यूमन राइट्स कमीशन में रजिस्ट्रार ज्योत्स्ना डढवाल को लोकायुक्त कार्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर तैनात किया गया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण कुमार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत करने के पश्चात हिमाचल प्रदेश व ट्रिब्यूनल कांगड़ा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

नशा तस्कर ने नाका तोड़कर डीएसपी की गाड़ी को मारी टक्कर
जिला ऊना में नशा माफिया के हौसले दिन-प्रतिदिन बुुलंद होते जा रहे हैं। वीरवार को एक नशा तस्कर ने पुलिस का नाका तोड़कर डीएसपी हैडक्वार्टर की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में डीएसपी का गनमैन जख्मी हुआ है, जिसका स्थानीय अस्पताल ऊना में उपचार करवाया जा रहा है। वहीं पुलिस ने उक्त नशा तस्कर को काबू कर उसके कब्जे से 10.16 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। 

ICDEOL को मिला हिमाचल के सभी जिलों में परीक्षाएं करवाने का क्षेत्राधिकार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) का अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती अध्ययन शिक्षण संस्थान (इक्डोल) प्रदेश के सभी 12 जिलों में परीक्षाएं करवा सकेगा। इक्डोल को प्रदेश भर में परीक्षा केंद्र स्थापित करने का क्षेत्राधिकार मिल गया है। इसके अलावा धर्मशाला स्थित क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र भी एचपीयू के टैरिटोरियल ज्यूरीडिक्शन में ही रहेगा।

शिमला के ICICI Bank की कसुम्पटी ब्रांच में 3 करोड़ का घोटाला
राजधानी शिमला के तहत आईसीआईसीआई बैंक की कसुम्पटी ब्रांच में करीब 3 करोड़ का घोटाला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राहकों के म्युचुअल फंड के पैसों को बैंक ब्रांच मैनेजर ने अपने अकाऊंट में डाल दिया। शिमला पुलिस ने बैंक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। धोखाधड़ी की शिकायत ग्राहक ने ही मालरोड स्थित बैंक की मुख्य ब्रांच में दी थी। 

पठानकोट-चम्बा-भरमौर NH पर कार खाई में गिरी, चालक की मौत
पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर हड़ोठा के निकट एक कार खाई में गिर गई। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई है। इसके अलावा एक युवक घायल हो गया। घायल को मैडीकल कालेज चम्बा में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर कर दिया, लेकिन परिजन उसे पठानकोट ले गए हैं, वहां उसका उपचार चल रहा है। 

सिरमौर में 8 साल की मासूम से हैवानियत की हदें पार
सिरमौर जिला में एक 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है। मामला उपमंडल शिलाई से सामने आया है। जानकारी के अनुसार उपमंडल के एक गांव में शाम को बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान 17 वर्षीय नाबालिग 8 साल की मासूम बच्ची को बहला-फुसला कर शौचालय ले गया, जहां उसने दुराचार की वारदात को अंजाम दिया। 

जोगिंद्रनगर-सरकाघाट मार्ग पर इनोवा कार खाई में गिरी, एक की मौत व 2 घायल
जोगिंद्रनगर-सरकाघाट मार्ग पर मकरीड़ी के पास एक इनोवा कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए। हादसे में मौत का शिकार बना व्यक्ति व घायल हुए दोनों व्यक्ति पंजाब के मोहाली के गांव नाडा के रहने वाले बताए गए हैं। मृतक की पहचान रितेश के रूप में की गई है जबकि  संदीप व सुखप्रीत घायल हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!